Khabrein Khatakhat: अब खुलेंगी श्रद्धा मर्डर केस की परतें, पॉलीग्राफ टेस्ट का FINAL ROUND आज
Nov 28, 2022, 08:54 AM IST
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज फिर पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। यह टेस्ट दिल्ली के रोहिणी स्थित FSL में होगा. इससे पहले आफताब के 3 टेलीग्राफ टेस्ट हो चुके हैं। सबसे पहला टेस्ट 22 नवंबर को मंगलवार के दिन हुआ था।