Khabrein Khatakhat: चीनी सीमा के पास Rafale-अपाचे का दम, आज से वायुसेना का युद्धाभ्यास शुरू
Dec 15, 2022, 08:42 AM IST
भारत-चीन की झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. तवांग में झड़प के बाद भारतीय वायुसेना आज से युद्धाभ्यास करेगी. वायुसेना की ड्रिल चीनी सीमा के पास होगी. इसमें फाइटर जेट, रफाल और सुखोई से लेकर अपाचे हेलीकॉप्टर भी दम दिखाएंगे.