भारत में जल्द तहलका मचाने आ रही है KIA Carens
Dec 02, 2021, 21:42 PM IST
दक्षिण कोरियाई व्हीकल निर्माता कंपनी Kia जल्द ही इंडियन मार्केट में Kia Carens लॉन्च करने वाली है. अपकमिंग किआ कार थ्री-रो मॉडल रिक्रिएशनल (आरवी) होगी, जिसे इस महीने के 16 दिसंबर को पेश किया जाएगा. इसे भारत में 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.