North Korea Vs South Korea War: साउथ कोरिया में Kim Jong Un का तख़्तापलट प्लान? समझिए क्रोनोलॉजी
Jan 23, 2023, 12:16 PM IST
किम जॉन्ग को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जापान और साउथ कोरिया को मिसाइल से धमकाने वाले किम का तख़्तापलट प्लान सामने आया है। अगर ये प्लान सफल हुआ तो या तो साउथ कोरिया में किम कब्ज़ा कर लेंगे या फिर अमेरिका समर्थित सरकार को गिरा देंगे। इस रिपोर्ट में विस्तार से समझिए किम के तख़्तापलट प्लान की क्रोनोलॉजी।