अयोध्या: क्यों होगा राम मंदिर खास, जानें 20 विशेषताएं
500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठान होने जा रहा है, इस दौरान पूरे देश में दिवाली जैसा महोत्सव रहेगा. इसके साथ ही अयोध्या के राम मंदिर के लिए देश के कोनों-कोनों से उनके लिए वस्तुएं तैयार की जा रही हैं, इसके अलावा राम मंदिर में क्या कुछ खास रहने वाला जनिए इन 20 पॉवइंट्स से..देखिए वीडियो...