Blue Aadhaar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड...ये White Aadhaar Card से कितना अलग है?
आमतौर पर आपने सफेद रंग का आधार कार्ड देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं आधार कार्ड का एक और रंग है नीला.. जी हां आपको बता दें कि नीले रंग का आधार कार्ड यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जब बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है जिसे 'बाल आधार' भी कहते हैं. UIDAI के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिये बनाए जाते हैं. साथ ही नीले रंग वाला 12 अंकों का आधार 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है. ये 5 साल तक के लिए ही वैलिड होता है.