क्या कभी देखी हैं गुजिया की इतनी वैरायटी?
Mar 07, 2023, 14:25 PM IST
होली पर एक तरफ जहां रंगों की बात होती है तो वहीं दूसरी तरफ इस त्योहार में मिठास घोलने वाली गुजिया को कैसे भूला जा सकता है. होली के रंगो के साथ साथ गुजिया की मांग भी हर तरफ बढ़ जाती है. ये है उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित मिठाई की दुकान. यहां लोगों में गुजियां खरीदने की होड़ लगी है. इस दुकान पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है , देखिये वीडियो