ये है दुनिया की सबसे बड़ी Gujiya, नाम है `बाहुबली`
Mar 07, 2023, 14:09 PM IST
गुजिया के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. होली पर घर-घर में गुजिया बनती है. साथ ही दुकानों पर भी गुजिया बनाकर बेची जाती है. बतादें कि लखनऊ में एक दुकान ऐसी है, जिसमें एक खास तरह की गुजिया बनाई गई है. इस एक गुजिया का वजन ही 2 किलोग्राम है और इसकी कीमत 6000 रुपए है. इस गुजिया को 'बाहुबली गुजिया' का नाम दिया गया है. ऐसी गुजिया आपने कभी नहीं देखी होगी. होली से पहले बाहुबली गुजिया की खूब चर्चा हो रही है.