India China Clash: चीन की साजिश लगातार नाकाम, Galwan To Tawang कैसे फेल हुई चीनी चाल?
Dec 13, 2022, 14:45 PM IST
चीन की साजिशें लगातार नाकाम होती नजर आ रही है। LAC पर गलवान हमले के बाद भारतीय सेना लगातार चीनी सेना पर पैनी नजर रख रही है। इस रिपोर्ट में जानें गलवान से लेकर अरुणाचल के तवांग तक कैसे भारतीय सेना ने फेल की चीनी सैनिकों की चाल।