बांग्लादेश से टकरा गया है रेमल तूफ़ान
One Minute One News: बांग्लादेश से टकरा गया है 'रेमल' तूफ़ान। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग की है। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लोगों से घर में रहने को कहा है। बता दें कि रेमल तूफ़ान के चलते हवाएं 120 Km/ घंटे की रफ्तार से चलेंगी। तो वहीं चक्रवात के आने से तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। NDRF की चौदा टीम्स को मौके पर तैनात किया गया है।