रैट होल माइनिंग से मजदूरों तक पहुंचना हुआ संभव, जानें आखिर क्या है ये तकनीक?
उत्तरकाशी में ऐसी घटना घटी जिसकी गुंज अभी तक सुनाई दे रही है. आज इस घटना को 17 दिन पूरे हो चुके हैं. एक टनल के भीतर 41 मजदूर अभी भी फंसे हुए है और उन्हें निकालने की तमाम कोशिश की जा रही है. इस घटना में हाई तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज यानी की 28 अक्टूबर को खुशखबरी आने वाली है और सभी मजदूर टनल के बाहर लाए जाएंगे. बता दें इन मजदूरों को निकालने के लिए रैट होल माइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. बहुत लोगों को इस तकनीक के बारे में नहीं पता है. तो आप सब हमारे इस वीडियो के जरिए इस तकनीक के बारे में जान सकते हैं. देखें ये वीडियो....