Subhash Chandra Bose Death Mystery: क्या Plane Crash में नहीं हुई थी नेताजी की मौत?क्या वे ज़िंदा थे?
Jan 23, 2023, 16:28 PM IST
आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य उलझा हुआ है। उनकी मौत पर तीन थ्योरी दी जाती है। पहली थ्योरी के मुताबिक उनकी मौत हवाई हादसे में हुई थी। दूसरा दावा कि वे सोवियत रूस चले गए थे और तीसरी थ्योरी के मुताबिक वे साधु वेश में गुमनाम जीवन जी रहे थे। इस रिपोर्ट में जानें आखिर क्या है नेताजी की मृत्यु का सच।