Turkey-Syria Earthquake: कुदरत का कहर, खंडहर बने शहर! मलबे में कोई बचा तो किसी के हाथ लगी मौत
Feb 08, 2023, 08:51 AM IST
सोमवार को तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके देखे गए। जिस कारण अब तक 7 हजार 800 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू टीम बचाव प्रकिया में जुटी है। इस दौरान कई लोगों की किस्म्त इतनी अच्छी थी कि वे मलबे में दबे होने के बावजूद भी बच गए लेकिन कुछ लोगों की किस्मत में लिखी थी मौत। देखिए तस्वीरें।