Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार! जानिए कहा पहुंचा Air Quality Index| AQI Level
Nov 06, 2022, 09:01 AM IST
दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में कल के मुकाबले आज हल्का सुधार देखने को मिला है लेकिन अब भी एयर क़्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी पर है। दिल्ली औसत AQI 349 पहुंचा, नोएडा में 342, गुरुग्राम में 314, फरीदाबाद में 314 और गाजियाबाद में 296 है।