CM Yogi: `यूपी में का बा` पर CM Yogi ने दिया ये जवाब, सदन में हंसने लगे सभी सदस्य | Hindi News
Feb 25, 2023, 16:13 PM IST
उत्तर प्रदेश में गायिका नेहा सिंह राठौर का गाना 'यूपी में का बा' का सीजन-2 काफी सुर्खियों में बना हुआ है.सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस गाने को लेकर खुद जवाब दिया है. सीएम योगी ने विधानसभा में 'यूपी में का बा' का जवाब देते हुए कहा कि 'यूपी में बाबा'.