Gujarat Election 2022: 2001 से लगातार Gujarat मतलब PM Modi, आखिर गुजरात को क्यों इतना भरोसा?
Dec 11, 2022, 09:42 AM IST
गुजरात में 2001 से लगातार जनता पीएम मोदी का समर्थन करती आई है। इस बार बीजेपी को 156 सीटों की बहुमत से जिताकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस रिपोर्ट में जानें आखिर गुजरात की जनता को क्यों है मोदी पर इतना भरोसा?