वाराणसी में लोग नशे में नाच रहे थे... राहुल के इस बयान पर क्यों मचा बवाल? आप भी सुनिए
राहुल गांधी पिछले शनिवार (17 फरवरी) को वाराणसी के दौरे पर थे. जिस पर राहुल गांधी के बयान ने बवाल मचा रखा है. दरअसल राहुल गांधी का कहना है कि 'जब वे वाराणसी दौरे पर थे तब उन्होंने रात में लोगों को सड़क पर शराब के नशे में नाचते हुए देखा. साथ ही उन्होंने कहा कि रात को यूपी का भविष्य शराब के नशे में नाचते हुए देखा. दूसरी तरफ राम मंदिर को आपको नरेंद्र मोदी दिखेगा.. अंबानी दिखेगा..आडनी दिखेगा...हिंदूस्तान के सारे अरबपति दिखेंगे. आपको एक भी पिछड़े जाति के लोग और आदिवासी नहीं दिखेंगे क्योंकि इनका सड़क पर भीख मांगने का है और उनका काम पैसा गिनने का है...' देखिए वीडियो..