Shinkun La Tunnel: 20 साल पुराना सपना होगा पूरा, Ladakh को देश से जोड़ने के लिए बनेगा तीसरा रास्ता
Feb 21, 2023, 16:18 PM IST
भारत का 20 साल पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है। लद्दाख को साल भर देश से जोड़ने के लिए बीआरओ तीसरा रास्ता बना रहा है। सरकार ने इस रस्ते पर आने वाले इकलौते पास पर शिन्कुनला पर टनल बनाने की मंजूरी दे दी है। इस रिपोर्ट में जानें क्यों है ये रास्ता अहम?