मजदूर के बेटे को मिली US के कॉलेज में पढ़ाई के लिए ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप
Jul 09, 2022, 18:45 PM IST
बिहार के प्रेम ने अपनी मेहनत के बल पर US की प्रतिष्ठित Lafayette Scholarship हासिल की है. मैकनिकल इंजीनियरिंग और इंटरनेशनल अफेयर में स्नातक की डिग्री करने के लिए मिली है स्कॉलरशिप. पिता मजदूरी करके परिवार का खर्चा चलाते हैं. प्रेम की मां का 10 साल पहले हो चुका है निधन. इस उपलब्धि के लिए प्रेम ने अपने माता-पिता, संविधान और शिक्षकों को श्रेय दिया है.