Lalit Kala Academy: भारत की संस्कृति विरासत को दिखा रही है `Spirit of India` पर बनी प्रदर्शनी
Dec 31, 2022, 11:38 AM IST
Pradeep Wahule Artist: श्रेष्ठ कलाकार और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में कार्यरत प्रदीप वाहुले ने ललित कला अकादमी में 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक अपने सभी पेंटिंग्स को प्रदर्शनी पर लगाया है. ये प्रदर्शनी "स्पिरिट ऑफ इंडिया" विषय पर आधारित है. बता दें कि प्रदीप वाहुले 2009 से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के AGMUT कैडर में सेवा प्रदान करते आ रहे हैं. वे एक स्व-शिक्षित कलाकार हैं, जो 25 वर्षों से अपनी कला का अभ्यास कर रहे हैं. वर्तमान में प्रदीप वाहुले भारतीय वन सेवा में कार्यरत हैं. अपनी कला के माध्यम से भारत की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत को चित्रित करने के उनके प्रयास की सराहना की गई है.