Lalit Modi-Sushmita : सुष्मिता सेन को दिल दे बैठे ललित मोदी!
Jul 16, 2022, 13:44 PM IST
Lalit Modi-Sushmita Updates : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये ऐलान जैसे ही आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने किया तो सोशल मीडिया पर लहलका मच गया. हर कोई इन दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और उम्र के फासले को लेकर बातें करने लगा. वहीं अब सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी सुष्मिता सेन और उनके करंट बॉयफ्रेंड ललित मोदी को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है. इतना जरूर है कि रोहमन का बयान जानकर एक्ट्रेस को जोर का झटका जरूर लग सकता है. बहुत ही कम लोगों को ये पता होगा सुष्मिता से उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन उम्र में 16 साल छोटे थे.