CBI Raid News: Land for Job Scam में बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, Rabri Devi से हो रही पूछताछ
Mon, 06 Mar 2023-1:46 pm,
CBI Raid at Rabri Devi House: CBI टीम रेलवे में नौकरियों के बदले में नौकरी के घोटाले के लिए भूमि के लिए भूमि के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रबरी देवी (Rabri Devi) के निवास पर पहुंच गई है. यह बताया जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारी रबरी देवी के साथ परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं.