Land For Job Scam: लालू परिवार पर `डबल मुसीबत` आई, अब तेजस्वी से पूछताछ करेगी CBI
Mar 11, 2023, 14:09 PM IST
Lalu Yadav ED Raid: जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land For Job Scam) में शुक्रवार को ई़डी (ED) ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बिहार, रांची समेत 24 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी लालू प्रसाद यादव की बेटियों और लालू के करीबियों पर की गई. वह इस बीच लगातार दिल्ली में रहे. आज भी सीबीआई ने उन्हें बुलाया है.