Ghazipur Landfill Fire: अभी तक नहीं बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, कूड़े के पहाड़ से निकल रही जानलेवा गैस
Mon, 22 Apr 2024-8:22 am,
दिल्ली में कूड़े के पहाड़ के नाम से जाना-जाने वाला गाजीपुर लैंडफिल फिर एक बार फिर से जल उठा है. ये आग किस वजह से लगी है अब तक इसका कोई पता नहीं लगा पाया है, ऐसे में लेकिन इसमें से निकल रहा जहरीला धूआं लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर रहा है. फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी हैं. देखें ये वीडियो...