MLA को जबाव नहीं देना चाहते है दिल्ली के LG - आप विधायक आतिशी
Jan 21, 2023, 18:05 PM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे घमासान के बाद अब 'आप' ने तंज कसा है. आप नेता और विधायक आतिशी ने LG पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह MLA को जबाव नहीं देना चाहते है.