डियर जिंदगी: टूटे रिश्ते की ‘कैद’!
Nov 22, 2018, 15:45 PM IST
हमने लड़कियों के लिए सगाई, शादी को इतना जरूरी बना दिया है कि वह जिंदगी से कहीं आगे की बात हो गई है. मिडिल क्लास अभी तक इसी सिंड्रोम में है कि 'किसी कीमत पर शादी हो जाए, बस! वह इसके लिए हर समझौते को तैयार है.'