Viral Video: पेड़ पर तो चढ़ गया जंगल का राजा, लेकिन उतरने में आ गई `नानी याद`, धड़ाम से ऐसे गिरा शेर, देख लोगों की छूट गई हंसी
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शेर पेड़ पर चढ़ गया लेकिन वहां से नीचे उतरने की बात आती है तो शेर को नानी याद आ गई, इस दौरान वह अपने वजन के कारण खुद को संभाल नहीं पाते हैं और फिसल कर जमीन पर गिर जाता हैं, देखें ये वायरल वीडियो.