नेशनल हेराल्ड को छापने वाली कंपनी AJL में किसका कितना शेयर?
Jun 15, 2022, 20:09 PM IST
AJL को 20 नवंबर, 1937 को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1913 के तहत एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था, जो विभिन्न भाषाओं में समाचार पत्रों का प्रकाशन करती है. लगातार सुर्खियों में चल रहे नेशनल हेराल्ड केस के चलते AJL का नाम भी सामने आ रहा है, आइए जानते हैं की नेशनल हेराल्ड को छापने वाली कंपनी AJL में किसका कितना शेयर है