अरे बाप रे! विंडो सीट पर फोन यूज कर रही बच्ची, मोबाइल छीन कर भागा चोर; वीडियो वायरल
भारतीय रेलवे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रेन की विंडो सीट पर बैठी बच्ची फोन यूज कर रही थी. तभी अचानक एक शख्स आकर उसका फोन छीनकर भाग गया. वीडियो देख आपका दिमाग भी हिल जाएगा. देखें वीडियो........................................