Video: लोहड़ी पर जलाई आग में अचानक हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, बाल-बाल बचे घरवाले
Lohri Blast Video:सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है. वीडियो फतेहबाद का है. जहां एक पंजाबी फैमिली लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही है. तभी सामने जल रही आग में अचानक ब्लास्ट हो जाता है. तुरंत घरवाले वहां से उठते हैं. लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ घरवाले बाल-बाल बच गए है. वीडियो में देखिए शख्स ने किस तरह पूरी घटना को समझाया है. देखिए ये वायरल वीडियो.