Lok Sabha Election 2024: पशुपति ने BJP का प्रस्ताव ठुकराया
सोनम Mar 12, 2024, 17:12 PM IST Lok Sabha Election 2024: बिहार-NDA को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि BJP का प्रस्ताव पशुपति पारस ने ठुकराया. LJP के दोनों धडों को एक करने का मिला था प्रस्ताव. बीजेपी ने कहा पारस और चिराग एक हो जाएं तो बेहतर. पशुपति ने कहा चिराग के NDA में रहने का विरोध नहीं लेकिन दिल, दल और परिवार चिराग के साथ नहीं मिलेगा.