`सुपरमैन` की फोटो दिखाई गई लेकिन मिले आपको `महंगाईमैन`... PM मोदी पर प्रियंका का वार
कर्नाटक: बेंगलुरु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि आपको 'सुपरमैन' की इमेज दिख गई लेकिन मिले आपको 'महंगाईमैन'... दरअसल सच्चाई यह है कि इन 10 सालों में सरकार आपके लिए नहीं चली. आपके जीवन में तरक्की नहीं आई... आगे देखिए वीडियो...