इसे पलटना नहीं...पटकनी मारना कहते हैं, RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कसा तंज
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर से NDA प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इन्हें बता देना... ऐसा वोट देना कि ये लोग जान जाए मैं पलटा नहीं हूं...इसे पलटना नहीं...पटकनी मारना कहते है, देखिए वीडियो...