प्रजेंट वाला साइन! देखिए माननीय सांसदों की संसद में अब कैसे होती है अटेंडेंस ?
Parliament winter session: 18वीं लोकसभा के तीसरे सत्र में सांसदों ने ऑनलाइन अटेंडेस लगाई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सांसद पेन से टैब में साइन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पेपरलेस प्रिक्रिया सांसदों के लिए ज्यादा सरल, सुविधाजनक और अनुकूल बताई जा रही है. इसमें सांसदों पहले अपना नाम खोजना होगा फिर वो हाजिरी लगाएंगे. देखिए वीडियो.....................................