धर्म और अधर्म की इस लड़ाई में भगवान कृष्ण हमारे साथ: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धर्म और अधर्म की बाते कही. उन्होंने कहा- "...यह 'धर्म' और 'अधर्म' के बीच की लड़ाई है. हम जानते हैं कि पांडव जीते लेकिन कौरवों के पास सब कुछ था...पांडवों के साथ भगवान कृष्ण थे. हमारे पास क्या है हमारे साथ? हम भी बहुत छोटे हैं लेकिन हमारे साथ भगवान कृष्ण हैं. साथ ही उन्होंने हरियाणा के जनता को यह भी कहा कि इस बार गलती मत करना. प्रधानमंत्री चुनने के चक्कर में मत पड़ो; अपने सांसदों को चुनने के लिए वोट करो. ऐसे सांसद को चुनो जो कठिन समय में आपके लिए काम करे.''