`मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन में एमपी है`: शिवराज सिंह चौहान
MP Chunav 2023 result live: मध्य प्रेदश में चुनावी नतीजे आने लगे हैं ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने एक नया बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के मन में एमपी है और एमपी के मन में पीएम मोदी हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो सभाएं की जनता से अपील की वो जनता के दिल को छू गई उसी के कारण ये परिणाम और रुझान आ रहे हैं. लोगों का प्यार हमें दिखाई दे रहा है.