MP Chunav Result: मध्य प्रदेश में कांग्रेस या बीजेपी? नेताओं के चेहरे पर साफ दिखा तनाव?
Vidhan Sabha Chunav Result: 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में हुए मतदान के बाद आखिर आज वो घड़ी आ ही गई जिससे ये साफ हो जाएगा कि इस बार बीजेपी फिर से सरकार बना लेगी या कांग्रेस नया मोर्चा खोलेगी. खैर, दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जोरों शोरों से उत्साह के साथ सुबह से खड़े है. नेता भी तनाव में नजर आ रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों से तो कुछ साफ नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी काफी आगे चलती हुई दिखाई पड़ रही है. लेकिन, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. पूर्ण रूप से रूझान आने के बाद ही किस 4 राज्य में किसकी सरकार होगी ये साफ हो जाएगा.