मध्य प्रदेश: ओरछा में `श्री राम राजा मंदिर` में जलाए गए मिट्टी के 5,100 दीपक
अयोध्या में जहां गली और मोहल्ले में राम नाम का जाप हो रहा है वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों में राम लला के विराजमान होने से पहले खूब तैयारी की जा रही हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ओरछा में श्री राम राजा मंदिर परिसर में मिट्टी के 5,100 दीपक जलाए गए हैं, देखें ये वीडियो...