मदरसों पर महाभारत, योगी सरकार के आदेश पर भड़के विपक्ष।
Sep 03, 2022, 12:02 PM IST
यूपी की योगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों से कागज दिखाने को कहा है. जल्द ही प्रदेश के मदरसों पर एक खास सर्वे होने जा रहा है और इस सर्वे की खबर से राजनीतिक भूचाल सा आ गया है. यूपी सरकार मदरसों से उनके कागज मांग रही है और विपक्ष कागज नहीं दिखाएंगे का राग अलाप रहा है.