Mumbai Grant Road Fire: रेस्तरां में लगी आग में एक की मौत, बाथरूम में मिला शख्स का जला हुआ शव
मुंबई के ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में रात 2 बजे लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद. आग में एक की मौत हो चुकी है. बाथरूम में शख्स का जला हुआ शव मिला है. वहीं मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि एक ऊंची इमारत में कुल 16 दमकल गाड़ियां और 2 लाइनें परिचालन में हैं. आग के कारण पास के मॉल और ऊंची इमारत को खाली करा लिया गया है...'