Namaste India: फोन पर `हेलो-हेलो` नहीं वंदे मातरम
Oct 02, 2022, 10:51 AM IST
महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक लिए एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को फोन पर हेलो की जगह वंदे मातरम बोलना होगा। पर अब इस आदेश का विरोध होने लगा है.