महाराष्ट्र: आलंदी शहर की इंद्रायणी नदी उगल रही है जहरीला झाग
महाराष्ट्र के लोगों के अनुसार, उद्योगों से निकलने वाला अनुपचारित पानी, रसायन और जहरीला कचरा और लॉन्ड्री से निकलने वाला अनुपचारित पानी प्रदूषण का प्रमुख कारण है. आज एक बार फिर से आलंदी शहर की इंद्रायणी नदी जहरीला झाग से भरी हुई है, देखें ये वीडियो...