महाराष्ट्र के एक बड़े गैंग का हुआ पर्दाफ़ाश, जाली नोट दे कर की जा रही थी ठगी
Nov 08, 2022, 20:36 PM IST
दरअसल इस गैंग की मोडस ऑपरंडी यह थी की वो बड़े बिजनेसमैन को लूटने के नाम पर उन्हें कॉल करके यह कहते थे की वह आयकर विभाग के कर्मचारी हैं और उन्हें अपनी रेड में कुछ पैसे मिले जो वह मार्केट में नहीं निकाल सकते, जिसके चलते उन्हें किसी के साथ यह पैसे एक्सचेंज करने हैं और उस एक्सचेंज पर वह लोग रिटर्न होने वाले पैसे बढ़ाकर देंगे.