Maharashtra Speaker Election: स्पीकर पद के लिए शिवसेना भी मैदान में
Jul 02, 2022, 14:26 PM IST
Maharashtra Speaker Election 2022: महाराष्ट्र में राजनीतिक लड़ाई अब विधानसभा के अंदर पहुंच गई है. यहां अब सदन के स्पीकर के चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. बीजेपी से जहां राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने स्पीकर पद के चुनाव के लिए पर्चा भरा वहीं अब शिवसेना ने भी अपनी और से विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) को मैदान में उतार दिया है.