Mahayudh: पहले हथियार आएंगे या तबाही? `महासेना` से कैसे निपटेंगे ज़ेलेंस्की?
Feb 11, 2023, 23:22 PM IST
यूक्रेन वॉर ज़ोन में एक साल पहले शुरू हुआ संघर्ष खत्म नहीं हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस युद्ध के एक साल पूरे होने से पहले रूस बड़े हमले की तैयारी में है. जिस वजह से मदद के लिए कई देशों की यात्रा पर हैं जेलेंस्की.