कैसी थी वह झील जिसमें डूब गई बच्चों से भरी नाव, देखिए रेस्क्यु ऑपरेशन वीडियो
गुजरात के वडोदरा में बच्चों को ले जा रही एक नाव झील में पलट गई जिससे बहुत बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है नाव में कुल 27 लोग सवार थे जिसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस पूरी घटना में 11 बच्चों और 2 टीचर्स को बचा लिया गया है. वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है साथ ही इस बात का ऐलान किया गया है कि मरने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे.