26 जनवरी से पहले जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दस्सल इलाके में मिला 1 किलो IED
Jan 23, 2023, 13:26 PM IST
जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने राजौरी इलाके में 1 किलो IED को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया है. राजौरी के दस्सल इलाके में पुलिस ने रविवार रात इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया.