IAS बनना बहुत आसान है! विकास दिव्यकीर्ति सर ने किया दावा, बताया कहां आती है मुश्किल?
Vikas Divyakirti Video: यूपीएससी परीक्षाओं (UPSC Exam) की तैयारी कराने के लिए फेमस विकास दिव्यकीर्ति सर ने दावा किया है कि IAS बनना बहुत आसान है. इस दावे को सुनकर ज्यादातर लोग हैरान हो गए. इसके साथ विकास सर ने बताया आखिर कहां पर मुश्किलें आती हैं. विकास सर ने कहा कि IAS बनना बेहद आसान है. यह परीक्षा इसलिए मुश्किल हो जाती है क्योंकि बहुत लोग आईएएस (IAS Exam) बनाना चाहते हैं. आप भी देखिए विकास दिव्यकीर्ति का यह वीडियो...