दीपिका और आलिया को कॉपी करके मलाइका अरोड़ा लगीं इतराने, देख लोगों ने कहा- बस इसी की कमी थी
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की हर अदा पर लाखों लोग मर मिटते हैं. ये कहना गलत नहीं है कि उम्र का मल्ला पर कोई असर नहीं होता. अब उनका ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो व्हाइट साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. हालांकि, उनका ये लुक दीपिका और आलिया के कान्स लुक की याद दिला रहा है.