शरद पवार ने ममता, माया, चंद्रबाबू को बताया PM material
Apr 26, 2019, 23:10 PM IST
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पीएम दावेदारी की बहस बेवजह बताते हुए ऐलान किया है कि चुनावी नतीजों के बाद गैर एन.डी.ए. दलों के नेताओं मे से सर्मान्य एक चेहरा ही प्रधानमंत्री कुर्सी का दावेदार होगा। पवार ने गैर एन.डी.ए. दलों की मजबूत स्थिति मे मायावती, ममता बनर्जी और चँद्र बाबू नायडु जैसे चेहरों को पी.एम. कुर्सी का बडा दावेदार ठहराया है। देखिए शरद पवार का खास इँटरव्यू।